Haryana News: हरियाणा में ई वाहन चालकों की बल्ले-बल्ले, अब बिना किसी झंझट के पूरा कर सकेंगे लंबी दूरी का सफर, यहां बन रहे चार्जिंग स्टेशन 

 
E-vehicle drivers are in trouble in Haryana
Haryana News: हरियाणा में ई-व्हीकल्स चलाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब वे लंबी दूरी का सफ़र आसानी से तय कर सकेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें चार्जिंग के लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी होगी। प्रदेश में NH और स्टेट हाईवे पर आने वाले पेट्रोल पंपों, होटल और ढाबों पर अब ई-चार्जिंग की  सुविधा मिलेगी। इसके लिए प्रमुख तेल कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम द्वारा अपने पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक,  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की ओर से  इन कंपनियों और प्राइवेट लोगों को अब तक 332 ई-चार्जिंग कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इनमें से कई ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू भी हो चुके हैं। 

खबरों की मानें, तो हिसार से दिल्ली और राजस्थान की तरफ एनएच-9 और एनएच-52 दो हाईवे पड़ते हैं। इन हाईवे पर हर 25 किलोमीटर के दायरे में तीनों कंपनियों में से किसी न किसी का पंप है। 

खबरों की मानें, तो डीएचबीवीएन के एमडी अशोक गर्ग ने बताया कि बिजली निगम की ओर से जारी चार्जिंग स्टेशनों में तीनों प्रमुख तेल एजेंसियों के पेट्रोल पंपों के अलावा हाईवे, रोड किनारे आने वाले होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के भी करीब 84 कनेक्शन शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति खाली प्लॉट या जमीन पर ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए कनेक्शन ले सकता है, इसके लिए अलग से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि वहीं सभी कंपनियां अपने चार्जिंग स्टेशनों को लेकर एप्लीकेशन लॉन्च कर चुकी हैं। कुछ कंपनियां यह एप लॉन्च करने की तैयारी में है। इन एप्लीकेशन को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर अपने नजदीकी चार्जिंग स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है। गूगल पर भी ऑल चार्जिंग स्टेशन नियर मी सर्च करके सभी चार्जिंग स्टेशन व पेट्रोल पंप सर्च कर सकते हैं। 

हरियाणा में यहां बने हैं ई-चार्जिंग स्टेशन 

खबरों की मानें, एनएच-9 पर डबवाली के बाद मित्री, खैरकां, सिकंदपुर, मोरीवाला, फतेहाबाद, बडोपल, अग्रोहा, सिरसा बाइपास, मय्यड़ टोल, हांसी बाइपास, ढाणा कलां, गढ़ी, मुंढाल, भैणी महाराजपुर, मदीना, भिवानी रोहतक क्रॉसिंग रोड, खेड़ी साध व अस्थल बोहर के बीच, ईस्माइला के पास, सांपला, बहादुरगढ़ में चार्जिंग स्टेशन बने हैं। 

हरियाणा में 80 चार्जिंग स्टेशन हुए शुरू 

खबरों की मानें, तो आईओसीएल से सूरज शर्मा ने बताया कि अभी हरियाणा में आईओसीएल ने 80 चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिए हैं और 250 के करीब कनेक्शन के लिए फाइल लगाई है।

डबवाली से दिल्ली बॉर्डर तक चल रहे 34 स्टेशन

खबरों की मानें, तो हरियाणा से गुजरने वाले एनएच-9 पर पंजाब बॉर्डर डबवाली से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक अभी 34 ई चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं। वहीं हिसार से जयपुर एनएच-52 पर भी अभी हरियाणा की बॉर्डर तक 5 ई-चार्जिंग स्टेशन हैं।