Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, यूपी के 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

 
 Encounter of a wanted criminal from UP in Haryana

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यहां सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर 7 क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के ईनामी बदमाश हरकेश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला ईनामी बदमाश सोनीपत के पियाऊ मनियारी पर स्थित शराब ठेके पर फायरिंग कर अपने साथियों संग भाग रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली और बदमाशों को घेर लिया। इसमें बदमाश हरकेश के पैर में गोली लगी है।मुठभेड़ के बाद हरकेश को सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके दो अन्य साथियों को एंटी गैंगस्टर यूनिट ने हिरासत में लिया है।

25 हजार का इमानी बदमाश है हरकेश

बताया जा रहा है कि  उत्तर प्रदेश पुलिस ने हरकेश पर 25 हजार का ईनाम रखा हुआ था। तीनों बदमाशों से एक अवैध पिस्तौल ओर एक कारतूस बरामद हुआ है।  बाइक सवार तीनों बदमाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। फायरिंग के बाद तीनों लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे। फिलहाल, सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हुए है।