Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बनेगा इलेक्ट्रिक बस डिपो, सीएम सैनी ने दी मंजूरी, 14.25 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा काम

 
Hisar electric bus station
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले से अच्छी खबर आ रही है।दरअसल, इलेक्ट्रिक एसी बस में सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। रोडवेज कर्मशाला में चिह्नित 3 एकड़ भूमि में इलेक्ट्रिक बस डिपो बनेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिल गई है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि टेंडर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें सबसे कम बजट में डिपो तैयार करने वाली कंपनी को टेंडर दिया जाएगा। वहीं चिह्नित जमीन पर बस वर्कशॉप, दो मंजिला बिल्डिंग, 9 बस चार्जर इंस्टॉलेशन, चालक और परिचालकों के लिए रेस्ट रूम, शौचालय समेत आसपास चारदीवारी की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने 14.25 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। 


अलग से ऑफिस बनेगा

खबरों की माने, तो शहर में 50 बसों के संचालन के लिए 150 से अधिक कर्मचारी लगाए जाएंगे। इन कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए दो मंजिला ऑफिस बनाया जाएगा। चालक और परिचालक के लिए रेस्ट रूम भी तैयार किया जाएगा।

डिपो को मिलेगी 50 ई बसें 

बता दें कि डिपो में कुल 50 इलेक्ट्रिक बस मिलनी हैं। इनके संचालन और देखरेख के लिए डिपो तैयार किया जा रहा है। डिपो तैयार होने के कुछ दिन के बाद रोडवेज को सभी बसें मिल जाएंगी।