Haryana News: हरियाणा में डॉ. सुनील कुमार बने सीडीएलयू सिरसा के कुलसचिव, नोटिफिकेशन हुआ जारी 

 
Dr. Sunil Kumar has been appointed as the Registrar of CDL University Sirsa, notification has been issued.

Haryana News: हरियाणा की सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार को यूनिवर्सिटी का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी की गई।

जानकारी के मुताबिक, नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने इस दायित्व के लिए महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री  महिपाल ढांडा का आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने भी डॉ सुनील कुमार को बधाई दी।

कौन हैं डॉ सुनील कुमार
 

बता दें कि डॉ सुनील कुमार ने बीबीए, एमबीए और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उनका शोध क्षेत्र विपणन प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन है। उनके पास लगभग 12 सालों का टीचिंग अनुभव है। उन्होंने 25 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में भागीदारी की है तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनके राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स एवं संपादित पुस्तकों में लगभग 19 शोध लेख प्रकाशित किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने "कंपनसेशन मैनेजमेंट", "मार्केटिंग मैनेजमेंट" एवं "ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट" विषयों पर 3 पुस्तकें प्रकाशित की हैं।