Haryana News: हरियाणा में मिली दिल्ली की महिला की लाश, दोस्त की बर्थड़े पार्टी में आई थी

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां रविवार की सुबह मेदांता अस्पताल के पास दिल्ली की एक महिला का शव मिला है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला अपने किसी मेल फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल में आई थी। लेकिन, उसके बाद से घर नहीं लौटी थी। महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला रविवार सुबह का है। किसी राहगीर पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-39 में मेदांता अस्पताल के पास खाली प्लॉट में झाड़ियों में लाश पड़ी हुई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने देखा तो वह महिला की लाश थी और उसकी बॉडी पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला। फिलहाल, नशे की हालत में आने पर उसकी वहां गिरने से मौत होने की संभावना है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आठ दिन पहले हुई थी पति से आखिरी बात
खबरों की मानें, तो महिला के पति ने कहा है कि 8 दिन पहले उसकी आखिरी बार उसकी पत्नी से बात हुई थी। उसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा है। वहीं पुलिस ने लाश के कपड़ों की जांच की तो उसमें से एक आईडी कार्ड मिला है। आईडी से मरने वाली महिला की पहचान नेहा खातून (26) के रुप में है। वह दिल्ली के गोविंदपुरी की रहने वाली है।