Haryana News : हरियाणा में जारी हुआ डीएलएड का शेड्यूल, जानें पूरा प्रोसेस और आवेदन करने की आखिरी तारीख 

 
Haryana News
Haryana News: हरियाणा में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से डिप्लोमा इन एजुकेशन डीएलएड और डीएलएड (उर्दू) पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से 15 अक्टूबर तक जमा होंगे। 

जानकारी के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन काउंसलिंग शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए होगा। जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 275 रुपए फीस निर्धारित की गई है। वहीं रजिस्ट्रेशन फ़ीस किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कम से कम 5 संस्थानों की जानकारी देनी होगी। 

ये होनी चाहिए योग्यता

  • प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) के लिए 12वीं कक्षा 50% के साथ पास होना चाहिए । 
  • इसके समकक्ष परीक्षा में 5 विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, जिसमें अंग्रेजी एक विषय के रूप में उत्तीर्ण होना शामिल है। 
  • वहीं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सीनियर सेकेंडरी स्तर पर न्यूनतम अंक 5 अंकों की छूट होगी यानी 47.50% नंबर होने अनिवार्य है। 
  • प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (उर्दू) डीएलएड के लिए  12वीं 50% के साथ पास होना चाहिए। दसवीं में उर्दू में पास होना चाहिए।