Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस MLA केहरवाला की गाड़ी का एक्सीडेंट, PRTC बस ने मारी टक्कर

 
haryana mla car accident update
Haryana News: हरियाणा में सिरसा से बड़ी खबर आ रही है। यहां कालांवाली विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया है। 

बताया जा रहा है कि वह सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी को एक पीआरटीसी बस ने टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए है। लेकिन गाड़ी पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 

विधायक ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

खबरों की मानें, तो एक्सीडेंट के बाद विधायक शीशपाल केहरवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि 
मेरे सभी शुभचिंतकों को मैं बताना चाहता हूँ कि  गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद मैं और गाड़ी में सवार सभी लोग सकुशल हैं। किसी प्रकार की परेशानी की बात नहीं है। आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है….