Haryana News: हरियाणा के इस जिले को बड़ी सौगात देंगे सीएम नायब सिंह सैनी, इन दो प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला

जानकारी के मुताबिक, डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि भाजपा दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद सेक्टर-13/17 में आयोजित कार्यक्रम में दोनों प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी। सीएम का दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से पानीपत आने का कार्यक्रम है। सीएम जिन दोनों प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने जा रहे हैं, दोनों बहुत महत्वपूर्ण है।
आरओबी से शहर को गति मिलेगी। ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया जिला सचिवालय आने में तीन मिनट लगेंगे। अभी कम से कम 15-20 मिनट लगते हैं। वहीं, आधुनिक दमकल केंद्र बनने से उद्योग को संजीवनी मिलेगी क्योंकि समय पर दमकल सेवा मिल जाएगी। इस पुल के बनने से दो हिस्सों में बंटे शहर के 3 लाख लोगों को लाभ होगा। वार्ड-20, 21, 22, 23, 24 और 25 वाले लोग तीन मिनट में ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जिला सचिवालय, जिला कोर्ट और सिविल अस्पताल जाएंगे।
55 करोड़ से बनेगा 1.14 किमी लंबा आरओबी बनेगा
खबरों की मानें, तो जीटी रोड PWD रेस्ट हाउस से ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया तक बनने वाला रेलवे ओवर ब्रिज 1.14 किलोमीटर लंबा होगा। यह पानीपत का पहला ब्रो-स्ट्रिंग गर्डर (धनुष आकार का) पुल होगा। जो पानीपत-अंबाला और पानीपत-जींद रेलवे लाइन के ऊपर बनेगा। इसके निर्माण पर 55 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इस पुल से सेक्टर-6 एरिया को भी जोड़ा जाएगा। इसके बनने से जीटी रोड लालबत्ती चौक पर और असंध रोड पर जाम कम हो जाएगा।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहेगा मौजूद
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया के साथ समारोह में शामिल होंगे।