Haryana News: भिवानी की टीचर मनीषा केस में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है CBI, परिजनों से 2 घंटे 40 मिनट तक की पूछताछ 

 
CBI can soon make a big disclosure in Manisha case
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में टीचर मनीषा केस की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। दरअसल, सीबीआई ने  इस मामले में लोहारू थाने में दर्ज FIR के बाद CBI की टीम ने भी अपनी अलग FIR दर्ज की है। हालाँकि, यह FIR पांच सितंबर 2025 को एससी सेकेंड न्यू दिल्ली में 127(6), 103 (1) BNS के तहत अज्ञात पर दर्ज की गई है। 

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम पिछले पांच दिन से इस मामले की जांच कर रही है। चार सितंबर 2025 को CBI टीम भिवानी पहुंची थी। पांच सितंबर को CBI ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की। इस मामले की जांच CBI इंस्पेक्टर विवेक कर रहे हैं। टीम ने पहले तीन दिन रेस्ट हाउस में रहकर CIA और लोहारू थाना पुलिस की जांच को समझा और इसके बाद मनीषा के परिजनों से बातचीत की। इसके बाद स्कूल स्टाफ, डायरेक्टर से बातचीत की। वहीं स्टाफ में करीब चार शिक्षिकाओं से बातचीत की। 

परिजनों से की 2 घंटे 40 मिनट पूछताछ 

खबरों की मानें, तो मामले की जांच में जुटी CBI की टीम सोमवार को एक बार फिर उसके गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची। 
टीम ने मनीषा  के घर पर दो घंटे 40 मिनट तक पूछताछ की। इस दौरान मनीषा के पिता, दादी और माता और अन्य परिजनों से पूछताछ की गई।

वहीं, सीबीआइ टीम ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर रोहित से भी फिर से  पूछताछ की। दावा किया जा रहा है कि सीबीआइ टीम जल्द ही मामले का राजफाश कर सकती है।