Haryana News: हरियाणा में इंस्पेक्टर पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला 

 
Case registered against inspector in Haryana

Haryana News: हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर आ रही है। यहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कुंजपुरा सेंटर पर स्टॉक के इंचार्ज की ओर से 68 लाख 61 हजार 358 रुपए के सरकारी गेहूं का गबन कर लिया गया है। इस मामले में पहले इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया और अब केस भी दर्ज कर लिया गया है। 

खबरों की मानें, तो चंडीगढ़ हेड ऑफिस की तरफ से 10 सदस्यीय कमेटी ने जांच रिपोर्ट 5 सितंबर को सौंपी है। कुंजपुरा सेंटर के एएफएसओ मुकेश गुप्ता की शिकायत पर आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के खिलाफ कुंजपुरा थाने में केस दर्ज किया है। 

वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर की सिफारिश पर 3 जुलाई को ही इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को सस्पेंड किया गया था। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार 12 अगस्त को कुंजपुरा सेंटर पर वर्ष 2025-26 के गेहूं के सभी स्टेकों की जांच के लिए हेड ऑफिस के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई।

गठित कमेटी ने अब 5 सितंबर को विभाग के महानिदेशक को जांच रिपोर्ट  दी। जिसमें पाया गया कि कुंजपुरा केंद्र पर कुल 4904 गेहूं के भरे कट्टे स्टॉक में कम पाए गए हैं। जिसकी कीमत 68 लाख 61 हजार 358 रुपए बनती है। 

डीएफएससी करनाल ने 5 सितंबर को ही इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए हैं।