Haryana News: हरियाणा में जल्द निकलेगी WCD में बंपर भर्ती, नोटिफिरेशन हुआ जारी, जानें पूरी डिटेल

 
Haryana WCD recruitment Notification out
Haryana News: हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने विभिन्न योजनाओं के तहत संविदा आधार पर 479 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। विभाग ने बताया कि यह भर्ती बाल हेल्पलाइन 1098, स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाइटी, स्टेट एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (मिशन वात्सल्या), महिला हेल्पलाइन 181 और वन स्टॉप सेंटर (मिशन शक्ति) के लिए की जाएगी।

खबरों की मानें, तो आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर तय की गई है। उम्मीदवार संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी देख सकते हैं। यह निर्देश डायरेक्टर जरनल महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर से जारी हुआ है। इनमें पंचकूला मुख्यालय स्थित हेल्पलाइन एडमिनिस्ट्रेटर, कॉल ऑपरेटर, आईटी सुपरवाइजर, मल्टी-पर्पज स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड के 20 पद शामिल हैं। 

वहीं, जिला स्तर पर बाल हेल्पलाइन यूनिट में 220 पद भर्ती निकाली गई है।  जिनमें प्रोजेक्ट डायरेक्टर जनरल महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पत्र जारी किए गए है। जिसमें नमें प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, काउंसलर, हेल्पलाइन सुपरवाइजर और केस वर्कर होंगे। अंबाला और हिसार रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क के लिए 12 पद, महिला हेल्पलाइन 181 के लिए 11 पद और वन स्टॉप सेंटर पर जिला स्तर पर 104 पद भरे जाएंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर, कानूनी सलाहकार, काउंसलर, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑफिस असिस्टेंट, कुक और सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं। राज्य स्तर पर पंचकूला मुख्यालय में प्रोग्राम ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर, प्रोग्राम असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 10 पद व जिला स्तर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, प्रोटेक्शन ऑफिसर, लीगल ऑफिसर, काउंसलर, सोशल वर्कर, एकाउंटेंट, डाटा एनालिस्ट व आउटरीच वर्कर के 102 पद निकाले गए हैं।