Haryana News: हरियाणा के इस शहर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 करोड़ रुपए खर्च कर लगाई जाएगी स्ट्रीट लाइटें, शुरू हुआ काम 

 
Hisar street light project update
Haryana News: हरियाणा के हिसार शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, यहां वार्ड नंबर 12 में शनिवार को 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क और साउथ बायपास पर 4 करोड़ रुपये की लागत से लगाई जाने वाली स्ट्रीट लाइट परियोजना का शुभारंभ किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक सावित्री जिंदल और मेयर प्रवीण पोपली ने की। सबसे पहले शीश महल से न्यू मॉडल एक्सटेंशन तक बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का उद्घाटन हुआ। 

छह महीने में काम होगा पूरा 

खबरों की मानें, तो एक्सईएन जयबीर डूडी ने जानकारी दी कि यह सड़क 42 लाख रुपये की लागत से तैयार की जाएगी और इसे पूरा करने में करीब 6 माह का समय लगेगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एजेंसी अगले 5 वर्षों तक सड़क की देखरेख करेगी। इसके बाद नगर निगम कि ओर से  बगला रोड मोड़ से लेकर साउथ बायपास स्थित आधार अस्पताल तक लगने वाली स्ट्रीट लाइट परियोजना का उ‌द्घाटन किया गया। 


यह योजना दिव्य नगर योजना और एमसी फंड के तहत क्रियान्वित की जा रही है। इस परियोजना के तहत कुल 595 खंभों पर 120 वॉट की एलईडी लाइट लगाई जाएगी। कार्य का जिम्मा एमएस जेएसबी इंटरप्राइज को सौंपा गया है, और इसे भी 6 माह में पूरा किया जाएगा। एजेंसी इस कार्य की देखभाल भी आगामी 5 वर्षों तक करेगी। 

कौन-कौन रहा मौजूद 

इस दौरान एक्सईएन जयबीर डूडी, एमई अमित बेरवाल, एसडीओ सुनील लांबा, पार्षद जगनमोहन मित्तल, पार्षद भीम महाजन, पार्षद राजेश अरोड़ा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी, पार्षद नवीन, प्रवीण जैन मौजूद रहे