Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में अप्पूघर प्रोजेक्ट को लेकर आई बड़ी खबर, NCALT ने सभी अपीलें की खारिज; इन आवंटियों को मिली राहत
Updated: Sep 28, 2025, 21:53 IST

Haryana News: हरियाणा की साइबर सिटी से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCALT) ने गुरुग्राम के अप्पूघर प्रोजेक्ट के पुनरुद्धार का रास्ता साफ कर दिया है और सभी अपीलों को खारिज कर दिया है। इससे यहां के करीब 1200 आवंटियों को बड़ी राहत मिली है।
जानकारी के अनुसार, अब इन 1200 आवंटियों को ड्रॉ में फिर से शामिल किया जाएगा। यह फैसला उन लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट में इंवेस्टमेंट किया था और एक दशक से प्रॉपर्टी के इंतजार में थे।
खबरों की माने, तो आवंटियों का कहना है कि M3M और भूटानी समूह जैसे कुछ प्रसिद्ध बिल्डरों ने भी समाधान प्रक्रिया में रुचि दिखाई थी, लेकिन न्यायाधिकरण ने कानूनी बाधाओं की वजह से उनके प्रस्तावों को रिजेक्ट कर दिया था।
HSVP ने सील कर दिया था
खबरों की मानें, तो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अप्पूघर प्रबंधन की ओर से लीज रेंट का भुगतान न करने का हवाला देते हुए सितंबर 2022 में इसे सील कर दिया था, लेकिन एनसीएलटी ने 13 मार्च 2024 के आदेश के तहत उनके लीज कैंसिल करने के आदेश को खारिज कर दिया था।