Haryana News: हरियाणा में इन सरकारी टीचर्स को बड़ा झटका, जारी हुए ये आदेश 

 
Big shock to these government teachers in Haryana

Haryana News: हरियाणा में शिक्षकों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों से डेपुटेशन पर कार्यरत शिक्षकों की विस्तृत लिस्ट मांगी गई है। 

खबरों की मानें, तो पत्र में कहा गया है कि सभी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक (ईएसएचएम), ट्रेड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और प्राइमरी टीचर जो अन्य विभागों में (राज्य से बाहर, चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश को छोड़कर) डेपुटेशन पर कार्यरत हैं। उन सभी के बारे में  जानकारी दें।

खबरों की मानें, तो डेपुटेशन की अवधि पूरा होने के बावजूद पसंदीदा स्थानों पर बैठे शिक्षकों की घर वापसी होगी। विभाग का यह कदम डेपुटेशन पर कार्यरत अध्यापकों की सही स्थिति स्पष्ट करने और आगे की प्रशासनिक कार्यवाही में अहम माना जा रहा है।