Haryana News: हरियाणा में बस यात्रियों को बड़ा झटका, इन रूटों पर बढ़ा किराया, जानें पूरी डिटेल

 
 Big shock to bus passengers in Haryana, fares increased on these routes

 हरियाणा के हिसार शहर से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन और रोडवेज ने अच्छी पहले की है। जिसके तहत बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसें चलाई जाएगी। इस रूट से पहले फेज में 600 बसों का आवागमन शुरू होगा।जबकि, दूसरे फेज में 600 और बसें यहीं से चलेंगी।

इतने रूपये बढ़ा किराया

जानकारी के मुताबिक, रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल का कहना है कि बसों के पिछले गेट से निकलने पर सिरसा रूट 4 किलोमीटर और चंडीगढ़ रूट 6 किलोमीटर लंबा हो जाता है। इसके चलते यात्रियों को अब सिरसा रूट पर 4 रुपए और चंडीगढ़ रूट पर 6 रुपए किराया अधिक देना होगा। रोडवेज महाप्रबंधक ने बताया कि पहले फेज में करीब 600 बसों का आवागमन पिछले गेट से किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के पहलुओं की जांच की जाएंगी। उसके बाद दूसरे फेज में 600 और बसों का संचालन किया जाएगा। दूसरे चरण में दिल्ली और पानीपत, जींद की बसों को भी पिछले गेट से निकाला जाएगा। इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव और कम होगा।

इन रूटों पर बढ़ेगा किराया

बस स्टैंड के पिछले गेट से सिरसा, चडीगढ़, शिमला, पॉटासाहिब, गंगानगर, बठिंडा, हनुमानगढ़, डबवाली, फतेहाबाद, अनूपगढ़, बालसमंद, भादरा, खारिया, डोबी, सरसाना, बासड़ा, बुड़ाक, बगला, काबरेल और आदम्पुर शामिल है।

कितनी बसें चलती है रोजाना

अभी हिसार डिपो में कुल 262 बसें चल रही है। इनमें से बड़ी संख्या लंबी दूरी के रूट पर जाती है, जबकि बाकी लोकल और ग्रामीण रूट पर चलाई जाती है।

PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने ली थी बैठक

बता दें कि करीब 20 दिन पहले PWD मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में जिला प्रशासन और रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल, ट्रैफिक मैनेजर प्रीतम सिवाच सहित अन्य अधिकारियों की बैठक डीसी कार्यालय में हुई थी। इसमें पिछले गेट से बसें चलाने का फैसला लिया था। अब मुख्यालय से मंजूरी मिल गई है।

ये रही किराए की लिस्ट

हिसार से सिरसा- पहले 105 थे, अब 110 रुपये देने पड़ेंगे। 

हिसार से सिरसा- पहले 315 थे, अब 325 रुपये देने पड़ेंगे। (AC BUS)

हिसार से उकलाना - पहले 60 थे, अब 65 रुपये देने पड़ेंगे। 

हिसार से फतेहाबाद- पहले 50 थे, अब 55 रुपये देने पडे़ंगे।  

हिसार से अग्रोहा - पहले 25 थे, अब 30 रुपये देने पड़ेंगे। 

हिसार से बरवाला- पहले 45 थे, अब 50 रुपये देने पड़ेंगे।  

हिसार से आदमपुर- पहले 45 थे, अब 50 रुपये देने पड़ेंगे।