Haryana News: हरियाणा में इनेलो का कांग्रेस पर बड़ा हमला, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर कही ये बात

उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई के साथ साथ बीजेपी को भी बधाई दी कि भाजपा जिसको चाहती थी उसको फिर से कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बना दिया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि हरियाणा की कमान किसी युवा के हाथ में देंगे लेकिन उसके उलट भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना दिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी भी चाहती थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता बने। इसी के चलते पिछले 1 साल से भूपेंद्र सिंह हुड्डा से कोठी खाली नहीं करवाई।
रामपाल माजरा ने राव नरेंद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार का मामले को उठाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा राज में हरियाणा में बहुत सारे जमीन घोटाले हुए थे। विधायकों को सीएलयू दिए जाते थे और उनसे मोटी रकम ली जाती थी। तब इनेलो ने कांग्रेस के तत्कालीन मंत्री राव नरेंद्र का पैसे के बदले सीएलयू कराने के स्टिंग ऑपरेशन की सीडी जारी की थी जिसमें राव नरेंद्र सिंह पैसे मांगते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
इस सीडी में राव नरेंद्र सीएलयू करवाने के 30 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपए तक मांगते नजर आ रहे हैं। वो पेमेंट कैसे की जाएगी और इसका शेड्यूल कैसे होगा ये सारी बातें इस सीडी में दर्ज हैं। राव नरेंद्र पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और उन पर एफआईआर दर्ज है। इस मामले में हरियाणा के तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस प्रीतम पाल ने जांच डीजीपी को सौंपी थी, तब लिए गए वॉयस सैंपल भी सही पाए गए थे। कांग्रेस ने अपनी पार्टी में हर तरफ देखा, लेकिन कोई भी साफ सुथरी छवि वाला व्यक्ति नहीं मिला। कैप्टन अजय यादव ने राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति को लेकर जो सवाल उठाए हैं, वह बिल्कुल सही हंै।
राव नरेंद्र सिंह बोले कौन सी मजबूरी
राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने में पार्टी की कौन सी मजबूरी है। सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को भी सीएलयू दिया गया था। शायद उसी के चलते हरियाणा कांग्रेस संगठन में यह बदलाव हुए हैं। रामपाल माजरा ने कहा कि जब तक राव नरेंद्र सिंह के बारे में हाई कोर्ट से कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाना गलत है। इस मामले को लेकर राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला जारी है और चार्ज सीट भी पेश हो गई है।