Haryana News: हरियाणा में बीपीएड टीचर पर कॉलेज के बाहर हमला, हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती 

 
B.P.Ed teacher attacked outside college in Haryana
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर आ रही है। यहां सेक्टर-1 स्थित सरकारी कॉलेज के बीपीएड प्राध्यापक प्रवीण ढांडा पर सोमवार सुबह कॉलेज से बाहर हमला हो गया है। इस वारदात से पूरे कॉलेज स्टाफ और छात्रों में दहशत फैल गई है। 

जानकारी के मुताबिक, प्रवीण ढांडा अपने घर डकोली से कॉलेज के लिए निकले थे। जब वह पंचकूला बॉर्डर के पास पहुंचे तो आधा दर्जन युवकों ने उनकी गाड़ी रोककर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है और उन्हें  तुरंत चंडीगढ़ सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। 

कॉलेज प्राचार्य का बयान

वहीं इस मामले में कालेज के प्राचार्य का कहना है कि यह हमले की घटना कॉलेज से बाहर हुई है, लेकिन यह बेहद चिंताजनक है। हमारी ओर से पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

पंचकूला डीसीपी का बयान

वहीं इस मामले में पंचकूला के डीसीपी का कहना है कि  प्रवीण ढांडा पर हुए हमले के मामले में स्पेशल टीम गठित कर दी गई है। फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कॉलेज और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।