Haryana News: हरियाणा के इस जिले में अलर्ट हुआ जारी, डीसी ने लोगों से की अपील- घबराएं नहीं

हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर नजर आ रहा है। इसी के चलते डीसी मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभीफील्ड में मौजूद रहें और कोई भी अधिकारी बिना परमिशन के स्टेशन न छोड़े।
जानकारी के मुताबिक, डीसी मनदीप कौर ने पब्लिक हेल्थ, सिंचाई, पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभाग को विशेष निगरानी रखने और जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के अलर्ट के मद्देनजर सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरा रखें। ताकि, बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो। इसकी बीच जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई और एसडीएम राजेश कुमार ने भूना शहर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने भारी बरसात को देखते हुए नेहरू पार्क, संचला रोड, हिसार रोड, एसटीपी पाइंच, उकलाना रोड और मैन बाजार का भी निरीक्षण किया।
एसडीएम रतिया, फतेहाबाद और टोहाना ने भी किया निरीक्षण
वहीं एसडीएम रतिया, फतेहाबाद और टोहाना और डीएमसी टीमें भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर जलभराव से निपटने के लिए हर संभव प्रबंध कर रही हैं। टोहाना के SDM आकाश शर्मा और रतिया के SDM सुरेश कुमार ने भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बारिश के चलते जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से जल्द पानी निकासी के इंतजाम करने और निगरानी बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए है।
डीसी ने की अपील
खबरों की मानें, तो डीसी मनदीप कौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और मौजूदा हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं।