Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, HSVP के जेई को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
ACB arrested HSVP's JE in Haryana

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। खबरों की मानें, तो एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) सेक्टर-12 के जेई को 1.50 लाख रुपए की नकद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोपाल ने एसीबी को शिकायत दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसने अन्य फर्म मालिकों के साथ मिलकर फरीदाबाद में 6 शराब के ठेके लिए हैं। इनमें से तीन दुकानें HSVP सेक्टर-12 से और अन्य तीन प्राइवेट व्यक्तियों से किराए पर ली गई थीं। इन दुकानों में से शाहपुर जाट चौक और मलेरना गांव की दुकानों को हटाने के लिए HSVP की ओर से नोटिस जारी किए गए थे।

आरोपी ने मांगी थी छह लाख रुपये की रिश्वत

शिकायतकर्ता गोपाल का कहना है कि इस मामले में जेई नरेश कुमार से बात हुई थी। उसने उसने दुकानों को न तोड़ने की बात कही थी और हर दुकान के हिसाब से 3-3 लाख रुपये यानी की 6 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने जब पैसे नहीं दिए तो दो दुकानें तोड़ दी गई। 

5 लाख रुपये में हुई सहमति

आरोप है कि नरेश कुमार इसके बाद भी शिकायतकर्ता के शराब ठेकों पर जाता रहा और फिर से 6 लाख रिश्वत की मांग की। कई बार बातचीत के बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता से 5 लाख लेने पर सहमति जताई थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आज आरोपी जेई नरेश कुमार को 1,50 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ लिया है।