Haryana News: हरियाणा में एसीबी ने लेडी BDPO को किया गिरफ्तार, 22 करोड़ रूपए के घोटाला करने का है आरोप
Sep 9, 2025, 20:57 IST

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने पुन्हाना खंड विकास अधिकारी (BDPO) पूजा शर्मा को अरेस्ट किया है। उन पर अक्टूबर 2020 में बिना विकास कार्य कराए 22 करोड़ रूपए का भुगतान करने और सरकारी पैसे का गबन करने का आरोप है। खबरों की मानें, तो पूजा शर्मा के साथ हीरालाल नामक ठेकेदार को भी अरेस्ट किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, साल 2020 में पूजा शर्मा कोरोना काल के दौरान तिंगाव विधानसभा क्षेत्र की BDPO थीं। उन्होंने गांव मुजेड़ी में बिना विकास कार्य किए और बिना बिल के कार्यवाहक सरपंच ब्रहमपाल, ग्राम सचिव जोगेंद्र के साथ मिलकर बड़े अधिकारियों से परमिशन लिए बिना ही काम कराए और फिर नकली बिल लगाकर 22 करोड़ रूपए का गबन किया था। अब जाकर इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है।