Haryana News: पंचकूला के मोरनी हिल्स में तांडव मचा रही नदी, बह गया एक करोड़ से बना यह पुल

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर आ रही है। यहां मोरनी हिल्स में लगातार बारिश के बाद हालात गंभीर होते जा रहे हैं। जिसके चलते छामला गांव की नदी उफान पर आ गई है। जिसके चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। स्थिति इतनी विकराल हो गई कि ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह से बैन हो गया है। वहीं घग्गर नदी भी उफान पर है। जिसके चलते कई गांवों में पानी भर गया है।
जानकारी के मुताबिक, नदी के इस भारी बहाव के बीच निजी कंपनी की ओर से खडूनी गांव के लिए बनाया गया पुल बह गया है। यह पुलिस करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। पुल के बहने से गांव का संपर्क मार्ग टूट गया है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में बार-बार ऐसी स्थिति पैदा होती है, लेकिन, इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।