Haryana News: हरियाणा में आज होगा विद्युत उपभोक्ताओं को लेकर बड़ी बैठक, इन समस्याओं का हो सकता है समाधान 

 
A major meeting regarding electricity consumers will be held in Haryana today.
Haryana News:  हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) की राज्य सलाहकार समिति की बुधवार को पंचकूला में होने वाली बैठक में बिजली उपभोक्ताओं के हितों पर मंथन होगा। 

जानकारी के मुताबिक, बैठक की अध्यक्षता आयोग के चेयरमैन नन्द लाल शर्मा करेंगे। बैठक में बिजली वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक (एमडी), उद्योग, कृषि क्षेत्र और उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस बैठक में आम उपभोक्ताओं से सीधे जुड़े मुद्दों पर मंथन होगा। इनमें उपभोक्ता शिकायतों का समाधान,बिजली बिलों में पारदर्शिता, स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया, बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधार और नवीकरणीय ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) को बढ़ावा देना शामिल है। इसके साथ ही थर्मल प्लांटों से निकलने वाली फ्लाई ऐश के प्रबंधन पर भी चर्चा होगी।

आयोग का कहना है कि समिति की सिफारिशें आने वाले आदेशों और नीतियों को और अधिक उपभोक्ता हितैषी बनाएंगी। आयोग मानता है कि इस तरह की बैठकें उपभोक्ताओं और सरकार के बीच संवाद का मजबूत माध्यम हैं।