Haryana News: हरियाणा में 19वीं मंजिल से कूदा 10वीं का छात्र, इस वजह से था परेशान

जानकारी के मुताबिक, यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित एक सोसाइटी का है। यहां 15 साल के छात्र आश्मान ने एग्जाम में कम अंक आने पर 19वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।
छात्र का परिवार मूलरूप से यूपी का रहने वाले है। उसके पिता रविश कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ यहां सोसाइटी में रहते हैं। वे सेक्टर-15 की सुपर मार्केट में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। उनका बेटा आश्मान एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था। हाल ही में उसका छमाही परीक्षा का रिजल्ट आया था, जिसमें उसके नंबर कम आए। इस वजह से वह परेशान रहता था। मंगलवार शाम को हमने भी उससे कम अंक आने को लेकर बातचीत की थी। इससे वह और नाराज हो गया था और खाना खाकर बाहर चला गया। वहीं मंगलवार रात को ही आश्मान खाना खाकर सीधे बालकनी में गया और नीचे कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार को 15 मिनट बाद हुई जानकारी
पुलिस की मानें, तो शुरुआती जांच में पता चला है कि मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट पर छात्र खाना खाकर सीधे कमरे की बालकनी में आ गया था और यहां उसने छलांग लगा दी। आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और मामले की जानकारी दी। वहीं नीचे गिरते ही छात्र की मौके पर मौत हो गई थी। आस-पास के लोगों ने छात्र की पहचान की और उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। घटना के करीब 15 मिनट बाद परिजन ऊपर से नीचे पहुंचे थे।