Haryana News: हरियाणा के इस जिले में नीदरलैंड की तर्ज पर बनेंगे 6 अंडरपास, वन्यजीवों के लिए की जा रही बड़ी पहल

 
6 underpasses to be built in this district of Haryana
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, यहां वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। यहां वन्यजीवों के लिए छह अंडरपास बनाए जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में वन्यजीव विभाग ने नीदरलैंड की तर्ज पर दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर 6 अंडरपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया बै। ये अंडरपास, जिन्हें वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी कहा जाता है, 

इनकी मदद से जंगली पशु बिना किसी  रिस्क के सड़क पार कर सकेंगे। इससे सड़क हादसों को रोकने में मदद मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि यह फैसला कई तेंदुए और अन्य वन्यजीवों के साथ हुए हादसों को लेकर लिया गया गया है।खबरों की मानें, तो वन्यजीव विभाग ने इन अंडरपासों के निर्माण के लिए वन्यजीव प्रेमियों और आम नागरिकों से सुझाव भी मांगे हैं। 

क्या बोले अधिकारी 

खबरों की मानें, तो जिला वन्य जीव अधिकारी RK जांगड़ा ने कहा कि हाईवे पार करते हुए वन्य जीव हादसों का शिकार होते हैं। अब विभाग की ओर से चिन्हित जगहों पर सुरक्षित कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसके लिए वन्यजीव प्रेमियों और संस्थाओं की ओर से दिए गए सुझावों के आधार पर ही इन अंडरपासों का काम शुरू किया जाएगा। इस कदम का मकसद उन जगहों की पहचान करना है। जहां वन्यजीवों का आना-जाना सबसे ज्यादा होता है।