Haryana News: हरियाणा में बनेंगी 4227 सड़कें, कल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे शुभारंभ

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रादेशिक सड़क उत्थान योजना के तहत प्रदेश की 9 हजार 410 किलोमीटर की 4227 सड़कों की कार्पेटिंग/निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए सरकार की ओर से 4827 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
सीएम सैनी कल करेंगे शुरुआत
उन्होंने बताया कि रविवार को गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सड़कों की कार्पेटिंग/निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
110 सड़कों का काम होगा एक-साथ शुरू होगा
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की 2285 के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 549, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347, पंचायती राज की 276, एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड की 498 और एचएसआइआइडीसी की 272 सड़कों के निर्माण कार्य आगामी दिनों में पूरे किए जाएगे। रविवार को जिन सड़कों के निर्माण कार्यों का लोकापर्ण होगा, उनमें वे 110 सड़कें शामिल है। जिनके टेंडर होने उपरांत वर्क अलॉट हो चुके है। उन्होंने कहा कि मजबूत सड़क नेटवर्क न केवल परिवहन को सरल बनाता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग जैसे क्षेत्रों को भी गति देता है। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों की 110 सड़कों का निर्माण कार्य एक साथ शुरू हो जाएगा।
इन जिलों में इतनी सड़कों का होगा निर्माण
-अम्बाला जिले की 09
-झज्जर जिले 04
-भिवानी 08
-जींद की 06
-चरखी दादरी की 04
-कैथल की 06
-फरीदाबाद की 04
-करनाल की 03
-फतेहाबाद की 04
-कुरुक्षेत्र की 08
-गुरुग्राम की 05
-हिसार की 04
-नूंह की 04
-पलवल की 06
-पंचकूला की 02
-पानीपत की 04
-रेवाड़ी की 04
-रोहतक की 09
-सिरसा की 04
-सोनीपत की 05
-यमुनानगर की 03
-महेंद्रगढ़ जिले की 4
सीएम सैनी करेंगे ऐतिहासिक शुभारंभ
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में 21 सितंबर का यह ऐतिहासिक शुभारंभ हरियाणा को विकास की नई दिशा देगा और प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।