Haryana News: हरियाणा में करंट लगने से 3 युवकों की मौत, हाइटेंशन तार टूटकर बाइक पर गिरी

 
3 youths died due to electric shock in Haryana, high tension wire broke and fell on bike
Haryana News: हरियाणा के हिसार में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस के मुताबिक, जिन तीनों युवकों की मौत हुई है, वो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे। यह घटना मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुई है। मृतकों की पहचान सुलखनी गांव निवासी  बंटी, संदलाना गांव निवासी राजकुमार (37) और अमित (14) के रूप में हुई है। फिलहाल, तीनों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं और मामले की जांच जारी है। 

एक युवक ने ऐसे बचाई अपनी जान

खबरों की मानें, तो मौके पर मौजूद जब इन युवकों को तड़पता देखा तो तुरंत पावर हाउस में फोन किया गया। लेकिन, बिजली की सप्लाई को आधे घंटे बाद काटा गया।  बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही बाइक पर सवार रोचक चारों मिर्जापुर रोड पर पहुंचे तो 11 हजार वोल्ट की तार इन पर गिर गई। करंट का पता चलते ही शमशेर नाम का युवक चलती बाइक से कूद गया। जबकि बंटी, राजू और अमित को करंट लग गया।इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है।

31 अगस्त को घर से गोगामेड़ी के लिए निकले थे 


खबरों की मानें, तो पुलिस को मृतकों के  परिजनों ने बताया कि राजकुमार की दो छोटी बेटियां हैं। जबकि, अमित उसका भतीजा है। जबकि, तीसरा बंटी (27) सुलखनी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर चलाता था। तीनों 31 अगस्त को नवमी के दिन गोगामेड़ी पर पूजा करने के लिए गए थे। लौटते समय बंटी के ननिहाल में रुक गए थे। सुबह जब वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन पर बिजली की हाईटेंशन तार गिर गई और तीनों की मौत हो गई।