Haryana : हरियाणा में टला बड़ा हादसा, बच्चों से भरी स्कूल बस सड़क में धंसी; 101 स्कूल बंद

 
A school bus full of children sinks in the road in Haryana
Haryana : हरियाणा के हिसार में आज यानी गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जिले में बच्चों से भरी चलती स्कूल बस का टायर सड़क में धंस गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। बस का पहिया धंसने से बच्चों को जोरदार झटका लगा। जिस वजह हाहाकार मच गई। हालांकि, किसी बच्चे को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं। 

जिले में 101 स्कूल बंद 

जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में अफरा-तफरी मच गई। इसे देखते हुए ड्राइवर ने बच्चों को तुरंत बस से उतार दिया। मामले की सूचना स्कूल के संचालक और बच्चों के परिजनों को दी गई। जलभराव के चलते यह स्कूल बंद रखा गया था। सोमवार को ही बच्चे स्कूल आना शुरू हुए थे। जिले में 101 स्कूल अब भी बंद हैं।