Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा में महिलाओं को मिले मैसेज, जल्द खाते में आएंगे 2100 रुपये, कल से शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना

खबरों की मानें, तो अब सेवा विभाग की ओर से संभावित पात्रों के मोबाइल पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं। जिसमें महिला नाम के साथ लिखा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ सीएम नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को करेंगे। आप इस योजना के लिए संभावित पात्र पाई गई हैं। अगर आप योजना का लाभ लेने में इच्छुक हैं तो अपना आधार नंबर, निवासी प्रमाण पत्र और बैंक खाता संख्या तैयार रखें, जिससे आपकी आवेदन प्रक्रिया आसान हो सके।
दरअसल, सरकार की ओर से इस योजना के लिए गुरुवार को हर जिले में कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य अतिथियों के नाम भी तय कर दिए हैं। साथ में कुछ अन्य लोगों को भी जोड़ा गया है। वहीं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का नाम किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है।
1 नवंबर से आने शुरू होंगे 2100 रुपये
बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1 नवंबर से 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे।