Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा में शुरू हुआ लाडो लक्ष्मी योजना के एप का ट्रॉयल, अब पीपीपी में ये बदलाव नहीं करवा सकेंगे प्रदेश के लोग

 
Big update came regarding Lado Laxmi Yojana

Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार अपनी सबसे महत्वाकांक्षी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी को 25 सितंबर से लागू करने जा रही है। सरकार इसी हफ्ते में इस योजना से संबंधित एक एप (Haryana Lado Laxmi Yojna App) लॉन्च करेगी। सोमवार से इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है। सरकार ने लाभार्थियों का डाटा भी जुटा लिया है।

प्रदेश में है 20,97,256 लाभार्थी

एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो इस योजना की शर्तों के मुताबिक प्रदेश में 20,97,256 लाभार्थी हैं। जिनकी सालाना पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है। वहीं लाभार्थियों को एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। खबरों की मानें, तो समाज कल्याण विभाग, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण और क्रिड की टीमें सोमवार से एप के ट्रायल में जुट गई हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। इससे सरकार पर सालाना पांच हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। योजना के लिए अहम शर्त यह है कि परिवार 15 साल से हरियाणा में रह रहा हो।

पीपीपी में अब आय कम नहीं करवा पाएंगे

खबर की मानें, तो परिवार पहचान पत्र (PPP) में अब कोई भी व्यक्ति अपनी आय कम नहीं करा पाएगा। अब लाभार्थियों का एप से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विस्तृत अभियान चलाया जा रहा है।

क्या बोले अधिकारी 

खबर की मानें, तो प्रदेश को-ऑर्डिनेटर, पीपीपी प्राधिकरण के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना 25 सितंबर से लॉन्च की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी योजना को घोषणा के एक साल के भीतर लागू करने जा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए।