Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा की महिलाओं के खाते में इस दिन से आने शुरू होंगे पैसे, 25 सितंबर को एप का होगा उद्घाटन 

 
Haryana lado laxmi yojna
Haryana Lado Laxmi Yojna : हरियाणा में महिलाओं से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 1 नवंबर से 2100 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे। 

खबरों की मानें, तो कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि 25 सितंबर को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्री, केंद्रीय मंत्री इस योजना से जुड़ी एप को लॉन्च करेंगे।

खबरों की मानें, तो मंत्री ने बताया कि 1 फोन से 20 से 25 महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वो एक ही फोन से अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगी। इसके लिए उन्हें CSR सेंटर तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है।


4 हजार 62 करोड़ रुपए सालाना होगा खर्च 

खबरों की माने, तो कृष्ण बेदी ने बताया कि इस योजना पर 4 हजार 62 करोड़ रुपए सालाना खर्च होगा। जो महिलाएं 15 सालों से हरियाणा में रह रही हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा ।


सीएम सैनी ने किया था ऐलान 

सीएम नायब सिंह सैनी ने 28 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद ऐलान किया था कि इस योजना में 18 से 20 लाख महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए मिलेंगे।