Haryana : हरियाणा में केवल इन महिलाओं को हर माह मिलेंगे 2100 रुपए, इन 6 दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत; जानें कब होगी लॉन्च  

 
Women of Haryana should keep these 6 documents ready

Deendayal Lado Laxmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं के लिए एक जरूरी खबर आई है। प्रदेश के CM नायब सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2100 रुपये की किस्त आएगी। बता दें कि  दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना 25 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसके लिए 25 सितंबर से पहले महिलाओं को 6 दस्तावेज जरूर तैयार करके रखने हैं, जिससे योजना का लाभ आसानी से हर माह मिल सके। जानें इस योजना के लिए किन जरूरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत। 

जानें कब होगी लॉन्च  

आपको बता दें कि हरियाणा की विवाहित व अविवाहित महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये प्रतिमाह सीधे उनके बैंक खाते में DBT के जरिए भेजे जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर या सरकार द्वारा लगाए गए कैंप के माध्यम से किया जा सकता है। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना 25 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसके लिए 25 सितंबर से पहले महिलाओं को 6 दस्तावेज जरूर तैयार कर रखने हैं। 

इन जरूरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

परिवार पहचान पत्र (PPP ID)

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए महिला का हरियाणा का परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए PPP जरूरी दस्तावेज है। इसमें परिवार की सालाना आय का जिक्र होता है। इस योजना लाभ उठाने के लिए ध्यान रखें कि आपके PPP में सालाना आय 1 लाख या उससे कम होनी चाहिए।  

आधार कार्ड

महिला/लाभार्थी का आधार कार्ड, जिसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाला पैसा DBT से सीधे आपके खाते में आएगा. इसलिए ई-केवाईसी के लिए आधार जरूरी है. 

बैंक पासबुक

बैंक खाता महिला के नाम से होना चाहिए, जिसमें DBT से पैसे आएंगे. पासबुक के जिस पन्ने पर खाता नंबर, नाम, IFSC Code और ब्रांच का नाम लिखा होगा, उसकी फोटो कॉपी आवेदन के समय देनी होगी. 

हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र

इसमें महिला लाभार्थी या उसके पति को कम से कम 15 साल हरियाणा का निवासी होना चाहिए, इसके लिए हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज है. इसे साबित करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, हरियाणा का 10वीं स्कूल सर्टिफिकेट काम आएगा. 

आय प्रमाण पत्र

इस योजना के तहत उन महिलाओं को ही हर माह 2100 मिलेंगे, जिनकी परिवार की आय 1 लाख या उससे कम होगी. आय प्रमाण पत्र मौजूदा वित्त वर्ष का होना अनिवार्य है. 

पासपोर्ट साइज फोटो

हाल ही की महिला की फोटो आवेदन के लिए आवश्यक जरूरी होगी. साथ ही आधार से लिंक मोबाइल नंबर,