Haryana: हरियाणा पुलिस की खास पहल, अब ट्रैफिक चालान भरना होगा आसान; जानें कैसे 

 
Paying traffic challans will now be easy in Haryana
Haryana : हरियाणा के वाहन चालकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। अब ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के लिए लोगों को कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा और न ही पुलिस कार्यालय। आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस राज्य में एक नई पहल शुरू करने जा रही है, इसके तहत शहरों के मॉल, बाजार, रेलवे और मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों में वाहन का नंबर डालते ही स्क्रीन पर चालान की पूरी डिटेल दिखाई देगी। 

चालान राशि डिजिटल माध्यम से होगी जमा 

इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन कर चालान राशि डिजिटल माध्यम से जमा की जा सकेगी। भुगतान सफल होते ही वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा। इस परियोजना की शुरुआत गुरुग्राम से होगी। सुशांत लोक स्थित ट्रैफिक टावर में मशीन का ट्रायल चल रहा है और सफलता मिलने पर पहली मशीन एंबियंस मॉल में स्थापित की जाएगी।

इन जिलों में भी होगी शरुआत 

DGP  शत्रुजीत कपूर ने बताया कि यदि गुरुग्राम में यह प्रयोग सफल रहता है तो फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, हिसार, करनाल, सिरसा और कुरुक्षेत्र सहित अन्य जिलों में भी यह सुविधा शुरू की जाएगी। इस पहल से लोगों को चालान भुगतान में सहूलियत मिलेगी और कोर्ट का बोझ भी घटेगा।