Haryana : हरियाणा का जवान आतंकी मुठभेड़ में शहीद, आज राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार 

 
Haryana soldier martyred in terrorist encounter

Haryana : हरियाणा के कैथल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के गांव रोहड़ा का जवान की कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। शहीद की पहचान लांस नायक नरेंद्र सिंधु (28) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब तीन बजे उनके चाचा के लड़के सतीश को कश्मीर से आर्मी कर्नल का फोन आया, जिसमें शहादत की सूचना दी गई। 

आज आएगा पार्थिव शरीर 

नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर आज गांव में लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। नरेंद्र के दूसरे चाचा के लड़के धर्मपाल ने बताया कि रविवार शाम नरेंद्र ने फोन पर अपने माता-पिता से बातचीत की थी। मां रोशनी देवी ने पूछा था कि घर कब आओगे, तो नरेंद्र ने कहा था कि दीवाली पर छुट्टी मिलेगी तो घर आकर त्योहार एक साथ मनाएंगे। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था।

पिछले सात साल से भारतीय सेना में 

आपको बता दें कि नरेंद्र सिंह पिछले सात साल से भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे। दो साल से उनकी ड्यूटी कश्मीर में ही चल रही थी और दो महीने पहले ही वह छुट्टी पर गांव आए थे। परिजनों का कहना है कि नरेंद्र हमेशा देश की सेवा को सबसे ऊपर रखते थे और गर्व है कि उन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति दी।