Haryana : हरियाणा में इस विभाग के ग्रुप-D कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, लेकिन पहले करना होगा ये जरूरी काम 

 
Group-D employees of this department will get promotion
Haryana : हरियाणा में आबकारी एवं कराधान विभाग ने ग्रुप-D कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत दी है। विभागीय आयुक्त ने आदेश जारी कर बताया कि अब चालक के रिक्त पदों में 30% हिस्सेदारी ग्रुप-D कर्मचारियों के पदोन्नति कोटे से भरी जाएगी। इस फैसले से चपरासी, चौकीदार, बहालदार, डुप्लीकेटर ऑपरेटर, रेस्टोरर और दफ्तरी जैसे पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा। इस पात्रता के लिए आवेदक का मैट्रिक पास होना और हिंदी या संस्कृत विषय का अध्ययन अनिवार्य है।

ये चीजें होना जरूरी 

इसके अलावा विभाग में कम से कम 3 साल की सेवा और 3 वर्ष पुराना वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। उम्मीदवार को विभागीय ड्राइविंग टेस्ट पास करना होगा और वह रंग-अंधत्व से ग्रसित न हो। पात्रता के लिए आयु सीमा 50 वर्ष से कम रखी गई है।

इस तारीख तक भेज सकेंगे आवेदन

जानकारी के अनुसार इसके लिए इच्छुक कर्मचारी 1 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, सेवा पुस्तिका, ड्राइविंग लाइसेंस की सत्यापित प्रति और गोपनीय रिपोर्ट सहित भेज सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अधूरे आवेदन या समय सीमा के बाद प्राप्त फार्म पर विचार नहीं किया जाएगा।