Haryana : हरियाणा के इस जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर, घर के पास खाली ग्रीन बेल्ट में बना सकेंगे अपना प्राइवेट पार्क, जानें पूरी डिटेल 

 
You can make your own private park in the empty green belt near your house
Haryana : हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने शहर की खाली पड़ी ग्रीन बेल्ट और कॉर्नर प्लॉट्स को लेकर नया प्लान तैयार कर लिया है। 

एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, अब मकानों के आसपास खाली पड़ी ग्रीन बेल्ट को अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले लोग अपने निजी पार्क या फिर किचन गार्डन के रूप में डेवलप कर सकेंगे। हालाँकि, ग्रीन बेल्ट का इस्तेमाल करते समय लोगों को किसी भी तरह की पक्की कंस्ट्रक्शन की परमिशन नहीं होगी।

यहां केवल गजेबो, हट, बेंच, बच्चों के खेलने की जगह, योगा-ध्यान स्पेस या गमलों के साथ निजी गार्डन और किचन गार्डन बनाए जा सकेंगे। इसके साथ ही यह ध्यान रखा जाएगा कि कहीं भी ब्लाइंड मोड़ न बने। 

इस वजह से लिया गया फैसला 

अधिकारियों का कहना है कि पंचकूला के अधिकांश सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट और कॉर्नर प्लॉट सालों  से खाली पड़े हैं। देखरेख न होने के कारण ये जगहें झाड़ियां और जंगल का रूप ले चुकी हैं। एचएसवीपी इन्हें खुद भी मेटेंन नहीं कर पा रहा है।  इसी कारण अब यह जिम्मेदारी आसपास रहने वाले लोगों को सौंपने की योजना बनाई गई है। 

1987 से अटकी हुई है योजना

बता दें कि मार्च 1987 में ही HSVP ने इस तरह की पॉलिसी बनाई थी, लेकिन उचित रेट तय न होने से यह सिरे नहीं चढ़ सकी। उस समय तय की गई फीस इतनी ज्यादा थी कि लोग पीछे हट गए। अब प्राधिकरण इस योजना को लागू करने के लिए वाजिब दरों पर नए सिरे से कवायद कर रहा है। जिसके चलते प्राधिकरण की ओर से तय की गई फीस चुकाकर लोग इन ग्रीन बेल्ट का प्रयोग कर सकेंगे।