Haryana News: हरियाणा को मिली एमबीबीएस की 200 सीटों की सौगात, सीएम सैनी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी मंजूरी 

 
Haryana gets the gift of 200 MBBS seats, CM Saini and Union Health Minister approved
Haryana News: हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयास रंग लाए और उनके पत्र लिखने के मात्र 13 दिन में हरियाणा को MBBS की 200 सीटों की सौगात मिल गई। अब हरियाणा के जो प्रतिभावान विद्यार्थी नीट के एग्जाम में मेरिट में आए थे। उनका अपने प्रदेश में ही एडमिशन लेने का सपना साकार हो सकेगा। 

100-100 सीटों पर मिला अनुमति पत्र

जानकारी के मुताबिक, आरती सिंह राव ने भिवानी और कोरियावास (महेंद्रगढ़) मैडिकल कॉलेजों में MBBS की 100 -100 सीटों पर एडमिशन की अनुमति देने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने पिछले महीने 19 अगस्त 2025 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने नवनिर्मित पंडित नेकीराम शर्मा गवर्नमेंट मैडिकल कॉलेज भिवानी और  महर्षि च्यवन मैडिकल कॉलेज कोरियावास (महेंद्रगढ़) में MBBS में इसी शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए परमिशन देने का अनुरोध किया था। इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया गया। जिसकी बदौलत इन दोनों कॉलेजों में 100 -100 सीटों पर एडमिशन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अनुमति पत्र मिल गया है।

हरियाणा के युवा अपने प्रदेश में कर सकेंगे पढ़ाई

आरती सिंह राव ने कहा कि अब इन दोनों कॉलेजों में नीट के एग्जाम में मेरिट में आने वाले हरियाणा के युवाओं को अपने प्रदेश में ही अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी करने का सपना साकार होगा। वहीं इन कॉलेजों के शुरू होने से मैडिकल कॉलेज के अलावा आस -पास के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार अपनी योजना के मुताबिक राज्य के प्रत्येक ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।