Haryana Film City: हरियाणा के पिंजौर में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, डिमार्केशन का काम हुआ शुरू, 1,000 करोड़ होंगे खर्च

दरअसल, हरियाणा सरकार ने पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था। जिसके चलते HSVP ने सरकार की इस घोषणा पर काम शुरू कर दिया है। यह फिल्म सिटी पिंजौर सेक्टर-29 में बनाई जाएगी। जिसके लिए एचएसवीपी की ओर से डिमार्केशन का काम किया जा रहा है। नक्शा भी बनकर तैयार है। सीएलयू की प्रक्रिया अंडर प्रोसेस है। सरकार से मंजूरी मिलते ही फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
खबरों की मानें, तो यह फिल्म सिटी 100 एकड़ में बनेगी। इसका काम 2 चरणों में पूरा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 साल पहले फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी। एचएसवीपी ने 5 करोड़ रुपए में कंसलटेंट एजेंसी को नियुक्त किया था। एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर एचएसवीपी ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए डिमार्केशन का काम शुरू कर दिया है।
क्या बोले अधिकारी
खबरों की मानें, तो HSVP के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर एनके. पायल का कहना है कि इस फिल्म सिटी को हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसका संचालन, रखरखाव और फिल्म सिटी से आमदनी और रोजगार का हिसाब भी लगाया गया है। इसमें प्रोजेक्ट का काम अलॉट होते ही विभाग को रेवेन्यू आना शुरू हो जाएगा। काम पूरा होते ही करीब 5 करोड़ तक रेवेन्यू आएगा।
फिल्म सिटी में क्या होगा खास
- -इनडोर, आउटडोर स्टूडियो
- -रेलवे स्टेशन सेटअप
- -मंदिर और अस्पताल का सेटअप
- -सेंट्रल प्लाजा
- -गांव का सेट
- -प्राइवेट बोट सेट
- -रिकार्डिंग थिएटर
- -फोटोग्राफी स्टूडियो
- -पार्क
- -रेजिडेंशियल अपार्टमेंट
- -फाइव स्टार होटल
- -ऑडिटोरियम