Haryana Family Id: हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सात दिन में करें ये काम, वरना कैंसिल हो जाएगा राशन कार्ड 

 
Haryana family id update
Haryana Family Id: हरियाणा में जांच के बाद बीपीएल राशन कार्डधारकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। खबरों की मानें, तो सितंबर में अब तक जिले के 12 हजार 689 राशन कार्ड कट चुके हैं। विभाग की जांच अब भी जारी है, जिससे और भी राशन कार्ड कट सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, कार्डधारकों को मैसेज भेजकर परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में अपनी आय का सत्यापन कराने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। वहीं जिन कार्डधारकों के राशन कार्ड कैंसिल किए गए हैं उनमें 12,346 बीपीएल और 305 एएवाई कार्डधारक शामिल हैं। पहले कार्डधारकों की संख्या 1 लाख 50 हजार 130 थी। सितंबर में अब तक विभाग के डाटा के अनुसार 12 हजार 689 कार्डधारक घटे हैं। जिससे कार्डधारकों की संख्या 1 लाख 37 हजार 479 पर हो गई है।

विभाग ने उन कार्डधारक परिवारों को मैसेज भी भेजे हैं, जिन्होंने पीपीपी में अपनी आय का सत्यापन नहीं किया है या वार्षिक आय शून्य दिखाई है। इन परिवारों को अपनी आय सत्यापित करवाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। 

क्या बोले अधिकारी 

नागरिक संसाधन सूचना विभाग के रेवाड़ी जिला प्रबंधक दीपक चौहान का कहना है कि जिले के सभी कार्डधारकों का सत्यापन किया जा रहा है। जिन लोगों के पास पात्रता से अधिक संपत्ति या आय है, उन्हें बीपीएल और एएवाई श्रेणी से बाहर किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। जिनके पास चार पहिया वाहन, गुड्स एंड कैरियर वाहन या मोटी सैलरी की नौकरी थी, वे अपात्र पाए गए।