Haryana News: हरियाणा में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने लिया बड़ा एक्शन, जूनियर इंजीनियर को किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

 
Haryana Energy Minister Anil Vij suspended the junior engineer, know the whole matter

Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज हिसार में 11 केवी की बिजली लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की मौत पर गहरा दुःख और शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के आदेश जारी कर दिए है। वहीं इस गंभीर मामले को देखते हुए एक जूनियर इंजीनियर पंजाब सिंह को निलंबित भी कर दिया गया है।

दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज आज मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान अनिल विज ने हिसार में 11 केवी की बिजली की लाइन के संपर्क में आने से तीन लोगों की जान जाने पर गहरा दुःख है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी निकलेगा। उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, इस मामले में निदेशक संचालन और निदेशक परियोजना की एक समिति जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

क्या है मामला 

ऊर्जा मंत्री अनिल विज  ने इस  घटना के बारे में भी पूरा जानकारी दी। उन्होने कहा कि हिसार क्षेत्र में आने वाले 33 केवी सब-स्टेशन, सेक्टर 1/4, हिसार से निकलने वाले 11 केवी एमजी क्लब फीडर के टूटे हुए कंडक्टर की वजह से मंगलवार को दर्शन अकादमी स्कूल (मिर्जापुर रोड हिसार के पास) एक दुर्घटना हुई थी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में बंटी (26) पुत्र लीला राम, राज कुमार (31) पुत्र सूरज मल और अमित (15) पुत्र राजीव शामिल है।  

बारिश के वजह से हिसार के कुछ सब-स्टेशन पानी में डूबे

इस दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि हिसार के कुछ सब-स्टेशन पानी में डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बरसातों से पहले-पहले ऐसे सभी सब-स्टेशनों का अध्ययन करवाया जाएगा। जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि किस-किस सबस्टेशन में पानी आता है। ऐसे सभी सबस्टेशनों का फलोर लेवल को ऊंचा किया जाएगा ताकि सबस्टेशन में पानी न आ सके। विज ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि, सबस्टेशन में पानी आने से सबस्टेशन खराब हो सकता है और बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है।