Haryana News: हरियाणा में क्लर्क को हुई 3 साल की जेल, 20 हजार का जुर्माना भी लगा, रिश्वत लेते हुए एसीबी ने किया था गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। यहां राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार (ACB) की टीम ने हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी के क्लर्क को रिश्वते लेते हुए अरेस्ट किया था। यह मामला करीब सात साल पुराना है। इस मामले में अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। जिसमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय हिसार की ओर से आरोपी को 3 साल की कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उस पर 20,000 रूपये जुर्माना भी लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला 1 अगस्त 2018 का है। जिसमें एक शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने शिक्षा विभाग, हिसार में डीसी रेट पर चपरासी के पद भर्ती के लिये आवेदन किया था। जिसके चलते आरोपी क्लर्क संजय कुमार डीसी रेट पर चपरासी के पद पर लगवाने के बदले में उससे कुल 50 हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी ने 40 हजार रुपये पहले देने और 10 हजार रुपये बाद में देने के लिए कहा गया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी एसीबी को दे दी थी। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने आरोपी संजय कुमार को 40 हजार रुपये लेते हुए अरेस्ट कर लिया था और मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है और आरोपी को 3 साल की कारावाज की सजा और 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।