Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के भतीजे अनुष सेना में बने लेफ्टिनेंट, ट्रेनिंग के बाद घर लौटने पर हुआ स्वागत

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के भतीजे अनुष सैनी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है।
अनुष को सेना में ईएमई सर्विस कोर में तैनाती मिली है। वह ओटीए (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) गया से 11 महीने की ट्रेनिंग कर घर लौटे है। यहां मुख्यमंत्री की पत्नी और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी, अनुष के पिता रिटायर्ड नायब सूबेदार शीश पाल सैनी, ताऊ नंबरदार सुरेश पाल सैनी समेत ग्रामीणों ने अनुष सैनी का स्वागत किया।
जानकारी के मुताबिक, अनुष ने 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बेंगलुरु से प्राप्त की। इसके बाद एनएमआईटी बेंगलुरु से ग्रेजुशन की। इसके बाद सितंबर 2024 में उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया था। वहीं 1 अक्टूबर 2024 से ट्रेनिंग शुरू की।
खबरों की मानें तो उनकी पोस्टिंग सिक्किम के नथुला में हुई है। इस दौरान सुमन सैनी ने कहा कि हमारे परिवार का बेटा लेफ्टिनेंट बनकर सेना में नाम रोशन करेगा।