Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें क्या बोले

 
Haryana CM big announcement on lado laxami yojna
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले संकल्प पत्र में बहनों को 2100 रुपए देने का वायदा किया था। जिसके लिए  इस वर्ष के बजट में 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

सीएम सैनी ने आगे कहा कि अब 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इस पोर्टल से बहनें अपना आवेदन कर सकती है। पहले फेज में 20 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद दूसरा फेज लाया जाएगा और फिर तीसरा फेज भी आएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भी महिलाओं को सम्मान दिए जाने की घोषणाएं की थी, जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है महिलाओं के लिए कोई योजना शुरू नहीं की गई है।