Haryana News: हरियाणा के CM ने बारिश-बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए किया मुआवजे का ऐलान, देखें किसे क्या मिलेगा, ये रही पूरी लिस्ट

 
Haryana CM Nayab Saini Flood Waterlogging
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने बारिश और जलभराव से हुए नुकसान को देखते हुए लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। दरअसल, सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी (Haryana CM Nayab Singh Saini) ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान घर गिरने या किसी अन्य कारण से मरने वालों के परिवार को सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

सीएम सैनी ने कहा कि 40 से 60 प्रतिशत तक अंग हानि होने पर प्रदेश  सरकार 74 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेगी। वहीं  60 प्रतिशत से ज्यादा अंग हानि होने पर 2.5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा मैदानी इलाकों में बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1.20 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 1.30 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। 

Haryana CM Nayab Saini Flood Waterlogging

'ई-क्षतिपूर्ति' पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि बाढ़ से परेशान लोगों की मदद के लिए सरकार की ओर से 'ई-क्षतिपूर्ति' पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर अब तक प्रदेश के 5,217 गांवों के 2,53,440 किसानों ने नुकसान दर्ज कराया है। इन किसानों ने 14,91,130 एकड़ जमीन के नुकसान की जानकारी सरकार को दी है। सीएम ने कहा कि सरकार बाढ़ और जलभराव से प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत पहुंचाने पर ध्यान दे रही है।