Haryana CET Result 2025: हरियाणा सीईटी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कैसे होगा नार्मलाइजेशन?

जानकारी के मुताबिक, हाई कोर्ट के जस्टिस संदीप मोदगिल ने मंगलवार को पहली ही सुनवाई में इस याचिका को खारिज कर दिया। रोहतक के रहने वाले पवन कुमार ने हाई कोर्ट में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के इस फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी।
वहीं इस पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि CET में नार्मलाइजेशन के खिलाफ याचिका खारिज कर दी गई है। इससे स्पष्ट हो गया है कि आयोग की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, वैध और न्यायसंगत है। उन्होंने आगे कहा हि नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर लागू किया गया है। ताकि, सभी उम्मीदवारों का मूल्यांकन एक समान पैमाने पर हो सके।
कुछ अभ्यर्थियों को गुमराह किया गया
इसके साथ ही चेयरमैन ने कहा कि यह निर्णय उन सभी अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने सीईटी का एग्जाम दिया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का उद्देश्य हमेशा से ही सभी अभ्यर्थियों के साथ निष्पक्षता और समान अवसर देना रहा है। हालांकि, इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों को गलत जानकारी दी गई और गुमराह किया गया। जिसकी वजह से उन्होंने अनावश्यक रूप से कानूनी प्रक्रिया में समय और धन खर्च किया।
जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट
ऐसे में कहा जा सकता है कि सीईटी का रिजल्ट जारी हो सकता है। हालांकि, इससे पहले आयोग की ओर से करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जा सकेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 10 सितंबर से पहले करेक्शन पोर्टल खोल जा सकता है। हालांकि, आयोग की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।