Haryana : मनीषा मौत मामले को लेकर आया बड़ा अपडेट, CBI के सामने पिता ने किया बड़ा खुलासा

 
Big update came regarding Manisha death case
Haryana : हरियाणा के भिवानी से मनीषा मौत मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। CBI टीम लगातार आठ दिन से मामले की जांच जुटा रही है। बुधवार को CBI टीम पहली बार लोहारू क्षेत्र में पहुंची है, लेकिन कहा गई और किस किस से बातचीत की है अभी गोपनीय रखा हुआ है। जैसे जैसे टीम की पूछताछ आगे बढ़ रही है, उसी तरह से CBI का दायरा भी बढ़ रहा है। 

बुधवार को टीम लोहारू क्षेत्र में पहुंची है। हालांकि टीम ने कहां निरीक्षण किया और किन किन से बातचीत की है, इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मनीषा के पिता संजय ने बताया कि CBI कई - बार उनसे मनीषा के लापता होने से लेकर शव मिलने तक की पूरी जानकारी ले चुकी है। 

उन्होंने CBI अधिकारियों को बताया कि पुलिस की सुसाइड नोट व कीटनाशक दवा खरीदने की थ्योरी में उसे कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है। इतना बड़ा मामला होने के बाद 18 अगस्त को पुलिस बताती है कि सुसाइड नोट मिला था। 

पुलिस से ऐसी भूल कैसे हो सकती है कि वह सुसाइड नोट के बारे में उन्हें बताना भूल गई हो। उसे सुसाइड नोट में कोई सच्चाई नहीं लगती। पता नहीं यह थ्योरी पुलिस कहा से लेकर आई थी। संजय ने बताया कि उन्होंने सीबीआईको बताया कि उसकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है और उसे विश्वास है कि जिस तहर से सीबीआई जांच कर रही उससे उम्मीद है कि वह मामले के आरोपियों तक पहुंचेगी।