Haryana : मनीषा मौत मामले में बड़ा अपडेट...ये इलाका किया सील, जांच में जुटी टीम

 
Big update in Manisha death case
Haryana : हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा मौत मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। CBI अधिकारी फिलहाल दिल्ली में तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर राय लेकर मामले को सुलझाने में व्यस्त हैं। इस बीच, भिवानी में सिंघानी नहर के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है, जहां से लोहारू पुलिस ने सबसे पहले मनीषा का शव बरामद किया था। अब तक CBI की टीम भी घटनास्थल पर चार बार पहुंचकर जांच कर चुकी है।

जबकि दिल्ली से बुलाई गई सेंट्रल FSL टीम ने मनीषा मौत मामले में सीन रिक्रिएट कर एक-एक पहलू को बारीकी से जाना है। इस दौरान मनीषा मौत मामले में चश्मदीद, खेत मालिक और खेत का साझेदार भी मौजूद रहा है।

आपको बता दें कि तीन सितंबर से मनीषा मौत मामले में सीबीआई की टीम जांच में जुटी है। सीबीआई की जांच अब निर्णायक मोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली एम्स की तीसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सीबीआई के हाथ लग चुकी है। जिस पर चिकित्सा विशेषज्ञों की राय जानने के लिए एक टीम दिल्ली गई हुई है जबकि सीबीआई के कुछ अधिकारी यहां डटे हैं। 

CBI  की टीम घटना स्थल पर कई बार पहुंची है। हालांकि लोहारू पुलिस ने मनीषा का शव बरामद होने के दौरान ही मौके से सभी तथ्यों और सबूतों को जुटा लिया था। जब तक सीबीआई को जांच सौंपी गई तब तक बारिश में घटना स्थल पर सबकुछ धुल चुका था और बरसाती पानी भी कई दिनों तक जमा रहा था। 

फिलहाल बारिश का पानी सूख चुका है और सीबीआई ने टेपिंग कर आसपास के क्षेत्र को संरक्षित यानी सील कर दिया है। सीबीआई के अधिकारी जांच के लिए जब भी सिंघानी व ढिगावा पहुंचे, एक गाड़ी हमेशा घटना स्थल पर मौजूद रही है।