Haryana : मनीषा मौत मामले में आया बड़ा अपडेट, CBI ने लाइब्रेरी संचालक से की पूछताछ; जानें आखिर क्या हुआ ?

 
Big update in Manisha death case
Haryana : हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा की मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। CBI टीम ने शनिवार को शाम करीब छह बजे ढिगावामंडी स्थित एक लाइब्रेरी संचालक से 20 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद टीम वहां से रवाना हो गई। इससे पहले भी CBI ने ही दो अन्य लाइब्रेरी संचालकों और छात्राओं से पूछताछ कर चुकी है।

आपको बता दें कि दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट किए जाने के बाद अब सीबीआई अधिकारी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुट गए। शनिवार को इलाके में सीबीआई की सक्रियता बेहद कम दिखी। अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में सीन रीक्रिएट के बाद आकलन और मंथन करते रहे।

CBI मनीषा की मौत के मामले से जुड़े सभी गवाहों से कई बार पूछताछ कर चुकी है और तीन बार घटनास्थल पर जाकर भी आकलन किया गया है। शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक लोकल पुलिस अधिकारियों और एफएसएल टीम के साथ सेंट्रल एफएसएल टीम भी मौजूद रही। 

संयुक्त टीम ने मनीषा के शव मिलने की जगह पर नाट्य रूपांतर कर हर पहलू को बारीकी से खंगाला। घटना स्थल की एक-एक जगह को मार्किंग कर चिह्नित किया गया है। 11 अगस्त से लापता मनीषा का शव 13 अगस्त को मिला था। मामले की जांच में सीबीआई टीम तीन सितंबर से जुटी है।