Haryana : हरियाणा में JJP को लगा बड़ा झटका, INLD में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता 

 
This veteran leader joined INLD

Haryana News: हरियाणा में जजपा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, JJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवान सुहाग इनेलो में शामिल हो गए हैं। उन्होंने INLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में घर वापसी की है।  बताया जा रहा है कि इनेलो के गठन के बाद बलवान सुहाग रोहतक के पहले जिला अध्यक्ष बनाए गए  थे।

कांग्रेस को भी लगा झटका 

वहीं, कांग्रेस को भी बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा के बेहद करीबी युवा नेता मंजीत कन्हेली कांग्रेस पार्टी छोड़कर हजारों समर्थकों समेत दल बल के साथ इनेलो में शामिल हुए। वहीं इसी दौरान अभय सिंह चौटाला ने मंजीत कन्हेली को पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी सौंपने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही किसान नेता राजू मकड़ौली ने भी अपने समर्थकों के साथ इनेलो का दामन थाम लिया है।