Haryana : हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन,  पुलिस अधिकारी 40,000 रुपये  रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

 
Haryana police officer arrested for accepting Rs 40,000 bribe
Haryana : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्र्राम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19.9.2025 को आरोपी हकमुदीन, विशेष पुलिस अधिकारी SPO थाना सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर झिरका, जिला नूँह को शिकायतकर्ता से 40,000/-रुपये (चालीस हजार रूप्ये) नकद रिश्वत लेते हुये थाना सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर झिरका के बाहर चाय की दुकान से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा इस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 36 दिनांक 19.9.2025 धारा 7 पी.सी. एक्ट व 308(2) बी.एन.एस. थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम दर्ज किया गया है।

 शिकायतकर्ता ने रा.स. एवं भ्र.नि.ब्यूरो, गुरूग्राम को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि दिनांक 4.9.2025 को उसके घर पर सरकारी गाड़ी में 4-5 लोग सादे कपड़ो में आये तथा उससे उसके भाई जमशेद के बारे में पुछने लगे। उसके द्वारा पुछने पर चालक हकमुदीन SOP थाना सी.आई.ए. फिरोजपुर झिरका, जिला नूँह ने उसको बताया कि आपके भाई जमशेद का नाम मुकदमा में आया है। 

आपको अपने भाई को थाना सी.आई.ए., फिरोजपुर झिरका, जिला नूँह में पेश करना होगा। इस पर उसके द्वारा कहा गया कि उसका भाई गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ है। बाहर से आने उपरान्त वह अपने भाई को थाना में पेश कर देगा। इस पर आरोपी चालक हकमुदीन SOP उपरोक्त द्वारा उसके भाई का नाम मुकदमा से निकलवाने की एवज में उससे 1,00,000/-रूपये नकद रिश्वत की माँग की गई है। 

शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार अनुरोध करने पर कि उसके पास इतने पैसा का इन्तजाम नहीं हो रहा है। इस पर आरोपी चालक हकमुदीन SOP उपरोक्त द्वारा उससे उसके भाई का नाम मुकदमा से निकलवाने की एवज में 40,000/-रूपये नकद बतौर रिश्वत लेने बारे सहमति दी गई है।