Haryana : हरियाणा के इन जिलों में बनेंगे 5 नए लेबर कोर्ट, CM सैनी ने किया बड़ा ऐलान

 
5 new labor courts will be set up in these districts of Haryana
Haryana :  हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 5 नए लेबर कोर्ट (श्रम अदालत) और ई-अदालत प्रणाली शुरू करने का ऐलान किया है। ये 5 नए श्रम न्यायालय सोनीपत, गुरुग्राम, सोहना, पलवल व बावल में स्थापित किए जाएंगे। CM नायब सिंह सैनी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में यह घोषणा की है। लेबर कोर्ट बन जाने के बाद श्रमिक के विवादों का तुरंत निपटारा हो सकेगा। 

प्रदेश में श्रमिकों के लिए विशेष पोर्टल शुरू करने की भी घोषणा की। इस समारोह में प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल विज, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर व गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

मोबाइल ऐप भी होगा लॉन्च

CM ने समारोह के दौरान यह भी कहा कि फैक्ट्री एक्ट, कॉन्ट्रैक्ट लेबर और दूसरे अधिनियमों को मिलाकर एकीकृत लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है, जिसे 26 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। CM ने श्रमिक साथी मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है, यह ऐप वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा।

इसके माध्यम से लोगों को रजिस्ट्रेशन, आवेदन ट्रैकिंग, योजनाओं के बारे में जानकारी और शिकायत निपटान की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने 37 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के बैंख में 26 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसके अलावा सिलिकोसिस पुनर्वास नीति के तहत 51 लाभार्थियों को 2.55 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं।

श्रमिक सुविधा केंद्र की व्यवस्था

श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच आधुनिक श्रमिक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके अलावा जिन श्रमिकों की नौकरी छूट गई है उनके लिए विशेष पोर्टल, 150 श्रमिक शेड और मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कमैन एक्ट के तहत ऑनलाइन ऑटो रिन्यूअल जैसी सुविधाएं की जाएंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्रमिक कौशल विकास योजना के तहत श्रमिकों और उनके आश्रितों को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी।